दुर्ग- दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश पाल पिता मिठाई लाल का निधन हो गया। वे 48 वर्ष के थे। सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे न्यू आदर्श नगर स्थित उनके निवास से अंतिम यात्रा निकलेगी। वे अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रियों का संसार छोड़ गए। पत्रकार ओमप्रकाश पाल के निधन पर दुर्ग प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अरुण मिश्रा, पवन देवांगन, धनेंद्र चंदेल, महासचिव देवीलाल साहू, महेंद्र साहू और रितेश टिकरिहा सहित प्रेस क्लब के सदस्यों ने परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया है।