छत्तीसगढ़साजा

विधायक के साथ वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने अस्पताल में किया फल वितरित

-स्वच्छता पखवाड़ा में सफाई संदेश के साथ मरीजों की सेवा पर भी जागरूकता अभियान चलाया गया

-सफाई पर नगर पंचायत की बड़ी जिम्मेदारी,करना होगा व्यवस्था में सुधार

साजा- नगर मुख्यालय में विधायक ईश्वर साहू द्वारा बीते दिवस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरूआत की गई,अभियान के दौरान विधायक के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भागीदारी निभाई जिसमे मुख्य रूप से मूलचंद शर्मा,बिसरू साहू के अलावा नगर के पार्षदगण और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। आपको बता दे कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश के साथ नगर में शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़ा में शामिल हुए सभी जनप्रतिनिधियों ने झाड़ू हाथ में लेकर सार्वजनिक स्थानों पर सफाई के लिए जागरूकता संदेश दिया गया।

-अस्पताल में भर्ती मरीज हुए भावुक

विधायक ने अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नगर स्थित शासकीय अस्पताल पहुंच कर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया,साथ ही किसी तरह की समस्या में उनको सहयोग हेतु याद करने के लिए कहा तत्पश्चात भर्ती मरीजों ने विधायक का आभार प्रकट किया।

-स्वच्छता पर जागरूकता की कमी

नगर में आयोजित स्वच्छता अभियान से आमजनो में जागरूकता लाने का प्रयास तो किया गया है,लेकिन नगर के सार्वजनिक स्थानों में चहुंओर फैली गंदगी से जागरूकता की कमी साफ दिखाई दे रही है।

-पहल आप और हमसे ही होनी चाहिए तब आयेगी जागरूकता–मूलचंद

इस संबंध में वरिष्ठ बीजेपी नेता और किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मूलचंद शर्मा ने कहा कि आमजनो में जागरूकता के लिए हमें स्वयं ही सामने आना होगा आज श्री मोदी ने पूरे देश के नागरिकों की सोच बदल दी है,स्वच्छता के लिए आज होड़ मची है,ये इस बात का प्रमाण है कि लोग जागरूक हुए है लेकिन पहल आप और हमारे बीच से ही करनी होगी।

-नगर पंचायत पर भी बड़ी जिम्मेदारी

नगर प्रशासन पर भी सफाई व्यवस्था सुधारने को लेकर बड़ी जिम्मेदारी है,नगर के भीतर सार्वजनिक स्थानों में भारी गंदगी है जिसको लेकर नगर के प्रबुद्धजनों में रोष है, नगर के तालाबों के अलावा बस स्टैंड,चौपाटी,छोटा हाट बाजार,शासकीय स्कूलों,बैंको,पुष्प वाटिका,शराब दुकान के साथ गौरव पथ में सड़क के दोनो ओर फैली गंदगी ने नगर प्रशासन पर सवाल खड़े किया है,लेकिन साथ साथ यह भी कहा गलत नही होगा कि आमजनो के द्वारा फैलाए जाने वाले इन गंदगियों के लिए नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी बहुत अधिक परेशान है।

-इनकी उपस्थिति में हुआ फल वितरण

नगर मुख्यालय में शुरू हुए इस अभियान में वरिष्ठ बीजेपी नेता मूलचंद शर्मा,नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष बिसरू साहू, पिछड़ा वर्ग के महामंत्री नारद देवांगन के अलावा संतोष लारा यादव, युवा नेता आयुष शर्मा मौजूद रहे। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के इस आयोजन के प्रभारी के रूप में आयुष शर्मा एवं बिसरू साहू ने कमान संभाली थी। इसके अलावा पार्षद गण में दुर्गा गोयल,नारद खिलेश्वरी साहू और राधे वर्मा साथ रहे,वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में ओमकार साहू,किशन सगरवंशी,घनाराम साहू जबकि युवा वर्ग से सनत साहू,हेमंत निर्मलकर,राहुल दुबे,संजू खरे,गजेंद्र निर्मलकर,शोभा साहू,बबलू साहू,रजवन यादव,मनोज यादव,प्रमोद गुप्ता,आशीष वर्मा,राजू श्रीवास,गोलू सोनी,मधुवेंद्र लल्ला,दद्दू यादव,प्रदीप सोनी मौजूद रहे।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button