
दुर्ग पुलिस की ऑपरेशन विश्वास अभियान को मिली सफलता
आरोपी के कब्जे से 850 नग नशीली दवाईयां (टेबलेट) जप्त।
अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के विक्रय एवं परिवहन पर दुर्ग पुलिस की लगातार जारी रहेगी कार्यवाही।
दुर्ग – पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के बिक्री के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत दुर्ग कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाईयाँ विक्रय करने वाले को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुयी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरे जिले में नशीली दवाईयों का कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। दिनांक 03.08.2025 को मुखबिर सूचना मिली कि पुलगांव नाला ब्रिज के नीचे मंदिर के पास में एक व्यक्ति अवैध धन अर्जित करने के लिये प्रतिबंधित नशीली दवाईयां (टेबलेट) रखकर विक्रय करने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम अरविंद दास वैष्णव पिता कन्हैया दास वैष्णव उम्र 35 वर्ष निवासी मोती पारा स्टेशन रोड दुर्ग डॉक्टर शरद पाटनकर क्लिनीक के सामने दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) बताया। आरोपी के कब्जे से NITRAZEN TABLETS I.P. NITZASCAN – 10 10 mg कुल 850 नग टेबलेट कीमती 3825/- रूपये एवं ब्रिकी रकम 650/- रूपये एवं एक विवो कंपनी का पुरानी इस्तेमाली मोबाईल को वजह सबुत समक्ष गवाहान के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 21(सी), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
उक्त कार्यवाही में उनि उदय शंकर झा, प्र.आर. चेतन साहू, मनोज निर्मलकर, आरक्षक भेनेश्वर सिंह ठाकुर, थॉमसन पीटर, भूपेन्द्र बघेल की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी:- अरविंद दास वैष्णव पिता कन्हैया दास वैष्णव उम्र 35 वर्ष निवासी मोती पारा स्टेशन रोड दुर्ग डॉक्टर शरद पाटनकर क्लिनीक के सामने दुर्ग थाना व जिला दुर्ग
जप्त सामग्री:- NITRAZEN TABLETS I.P. NITZASCAN – 10 10 mg कुल 850 नग टेबलेट कीमती 3825/- रूपये एवं ब्रिकी रकम 650/- रूपये एवं एक विवो कंपनी का पुरानी इस्तेमाली मोबाईल