दुर्ग- पूर्व महापौर एवं जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष आर एन वर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन से मांग करते हुए कहा है कि महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना लागू किया गया है जिसके लिए 5 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था उसके पश्चात अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च 2024 को किया गया तथा 5 मार्च 2024 को स्वीकृति पत्र जारी किया गया। 8 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन लाभार्थी महिलाओं के खाते में योजना की प्रथम किस्त₹1000 डाला गया। आर एन वर्मा ने कहा है की 20 फरवरी 2024 के बाद महतारी वंदन योजना का आवेदन लेने का वेबसाइट बंद कर दिया गया है। जिसके कारण हजारों की संख्या में किन्ही कारणों से आवेदन नहीं कर पाए वे आज तक इस योजना का लाभ लेने के लिए इधर-उधर भटक रही हैं एवं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आर एन वर्मा ने कहा है की 20 फरवरी 2024 के बाद बहुत सी महिलाओं का विवाह हुआ है शासन द्वारा आवेदन लेना बंद कर दिए जाने के कारण वे भी इस योजना के लाभ से वंचित हो रही है। श्री वर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा है की इस योजना का सही लाभ विवाहित महिलाओं को दिलाने के लिए 20 फरवरी 2024 के बाद से नियमित रूप से आवेदन मांगना चाहिए, अन्यथा इस योजना का उद्देश्य विफल माना जाएगा एवं महिलाओं के साथ अन्याय एवं छल होगा।