
🔹आयुक्त सुमित अग्रवाल का मॉर्निंग विजिट, सौंदर्यीकरण व अवैध कब्जों पर सख्त निर्देश
🔹राजेन्द्र पार्क चौक व बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल का निरीक्षण, कार्य शीघ्र पूर्ण करने निर्देश
🔹अवैध ठेले व गुमटियों पर कार्रवाई के निर्देश, यातायात व्यवस्था सुधारने आयुक्त सक्रिय
दुर्ग – नगर पालिक निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने शुक्रवार सुबह कार्यपालन अभियंता सुश्री विनीता वर्मा सहित निगम अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का मॉर्निंग विजिट किया और मौके पर आवश्यक निर्देश दिए।
आयुक्त ने राजेन्द्र पार्क चौक सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्य को शीघ्र एवं व्यवस्थित रूप से पूर्ण कराया जाए। इसके साथ ही बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल पर चल रहे कार्यों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने राजेन्द्र पार्क क्षेत्र से अवैध ठेलों को हटाने के निर्देश दिए। वहीं चर्च रोड में गुमटी संचालकों द्वारा दुकानों को आगे बढ़ाकर किए गए अतिक्रमण पर नाराजगी जताते हुए उन्हें तत्काल हटाने के आदेश दिए गए।

इसके अलावा गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को ध्यान में रखते हुए आयुक्त सुमित अग्रवाल ने पंडित रविशंकर स्टेडियम मार्ग का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को मार्ग की समुचित सफाई एवं व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शहर की सुंदरता,यातायात व्यवस्था और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।



