देश-दुनिया

DEO के घर से मिला नोटों का पहाड़, कैश गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीनें! पढ़े ख़बर

डेस्क – बिहार के बेतिया में निगरानी विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीशकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी की है, जहां से भारी मात्रा में कैश बरामद होने की सूचना है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनके बेतिया-सरिसवा रोड स्थित किराए के मकान पर लगभग 1 करोड़ 87 लाख रुपए मिले हैं। छापेमारी में नोटों की इतनी गड्डियां मिली हैं कि नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई गई है, ताकि कैश की सही गणना की जा सके। इसके साथ ही DEO के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है।

निगरानी विभाग द्वारा यह छापेमारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला के पास स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारी के अवास के बाहर खड़ी उनकी स्कॉर्पियो के आसपास भी सुरक्षाकर्मी नजर आए। हालांकि, निगरानी विभाग ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस छापेमारी का कारण क्या है। विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और छापेमारी की कार्रवाई जारी है। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है।

छापेमारी की इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का दौर जारी है। बता दें कि एक अधिकारी के घर से इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलना चौंकाने वाला है। पिछले कुछ सालों में अलग-अलग राज्यों से ऐसे ‘धनकुबेर’ काफी बड़ी संख्या में पकड़े गए हैं जिनके घरों और अन्य ठिकानों से काफी ज्यादा कैश की बरामदगी हुई है। बिहार में भी समय-समय पर कई सरकारी कर्मचारियों और अफसरों के घर से छापेमारी में बड़ी रकमों की बरामदगी होती रही है। बेतिया वाले मामले में सामने आए वीडियो में DEO के घर के बाहर से एक पुलिसकर्मी को कैश गिनने वाली मशीन ले जाते हुए देखा जा सकता है। अधिकारी के घर से कितना कैश बरामद हुआ, इसकी सही-सही रिपोर्ट नोटों की गिनती पूरी होने का बाद ही मिल पाएगी।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button