शराब की बोतलों में कीड़ा और छिपकली मिलने से हड़कंप, शोले ब्रांड की गुणवत्ता पर सवाल…..

राजनांदगांव – प्रदेश की सरकारी शराब दुकानों में बिक रही शोले ब्रांड की शराब की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। राजनांदगांव जिले के दो अलग-अलग इलाकों से मात्र 24 घंटे के भीतर दो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। छुरिया क्षेत्र की शराब दुकान से खरीदी गई शोले ब्रांड की बोतल में मृत मकड़ी मिली है, जबकि डोंगरगांव की सरकारी शराब दुकान से मिली बोतल में मृत छिपकली पाई गई है।
दोनों ही घटनाओं के फोटो और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे शराब प्रेमियों में दहशत का माहौल है। इन घटनाओं के बाद आबकारी विभाग में भी हड़कंप मच गया है और जांच के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में शराब की बिक्री का संचालन सीधे सरकार द्वारा किया जाता है। निजी ठेकेदारों से शराब की आपूर्ति लेकर उसे सरकारी दुकानों के माध्यम से बेचा जाता है। ऐसे में लगातार सामने आ रहे इस तरह के मामले शराब की गुणवत्ता, पैकेजिंग और निरीक्षण व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं।
इसके अलावा, जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र में हाल ही में अवैध शराब बॉटलिंग का मामला उजागर हुआ था और गंडई क्षेत्र में नकली शराब निर्माण की शिकायत भी सामने आ चुकी है। यह दर्शाता है कि जिले में शराब वितरण व्यवस्था में गंभीर लापरवाही और गड़बड़ी व्याप्त है।
प्रशासन और आबकारी विभाग से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं।