भानुप्रतापपुर उपचुनाव – भानुप्रतापपुर से भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद को बृजमोहन ने गिरफ्तारी से ऐसे बचाया

भानुप्रतापपुर में आज वोटिंग हो रही थी। इसी दौरान झारखंड पुलिस की एक टीम भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने आ धमकी।उसने नेताम को अपने कब्जे में ले भी लिया। इसके बाद तो वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। जैसे ही इसकी खबर भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को लगी। वे तत्काल मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने नेताम को पुलिस की गाड़ी से निकाल कर अपनी गाड़ी में बैठाया और लेकर वहां से चले गए। उनके साथ शिवरतन शर्मा भी थे
गौरतलब है कि इस घटना से करीब एक घंटे पहले खबर आई थी कि नेताम को झारखंड हाई कोर्ट से राहत मिल गई है, जिसने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। लेकिन झारखंड पुलिस आदेश की प्रति नहीं मिलने के बहाने ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार कर ले जा रही थी। तभी बड़ी संख्या में बीजेपी के लोग वहां पहुंच गए और गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार कर ले जाने वाली पुलिस का रास्ता भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोक दिया।
ब्रह्मानंद नेताम को भी गाड़ी से उतार दिया गया और पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। भानुप्रतापपुर क्षेत्र के हरदुला गांव में हंगामा हुआ। ब्रह्मानंद को लेकर पुलिस आगे नहीं बढ़ पा रही थी। तभी पूर्व मंत्री ने उनको पुलिस की गाड़ी से उतार कर अपनी गाड़ी में खींच लिया।
हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई थी रोक –
हम आपको ये भी बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया था। तो वहीं पुलिस वालों का कहना था कि उनको माननीय हाई कोर्ट के आदेश की काॅपी नहीं मिली थी। इसकी वजह से वे आरोपी को गिरफ्तार करने आ धमके थे। खबर लिखे जाने तक बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस को आदेश की काॅपी सौंपकर मामले को रफादफा कर दिया था।