बलौदाबाजार: बलौदा बाजार पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट से जब्ती में रखे शराब के अवैध जखीरे पर आज गुरुवार को बुलडोजर चलवाया गया। दोपहर से शुरू हुई इस बुलडोजर शराब नस्तीकरण की कार्रवाई देर शाम तक चलती रही।
अवैध शराब जिले के अलग-अलग थानों में पिछले कई साल से जब्ती में रखी हुई थी। इसकी न्यायालय के द्वारा निराकृत प्रकरण में जप्त करीब 33 हजार बल्क लीटर शराब जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रु होगी को नष्ट किया।
इस नस्तीकरण की प्रक्रिया के दौरान बलौदा बाजार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।