बस्तरछत्तीसगढ़

जहरीले करैत साप को बच्ची ने खिलौना समझ दांतो से काट लिया …. जानिए क्या हुआ पूरी खबर

जगदलपुर – बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयेनार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव की 9 से 10 महीने की मासूम बच्ची मानवी कश्यप ने जहरीले करैत सांप को खिलौना समझकर खेलते हुए दांतों से काट लिया। सांप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित रही।

मिली जानकारी के अनुसार, 13 अगस्त को मानवी घर के कमरे में खेल रही थी। मां दीपिका की तबीयत खराब होने के कारण वह आराम कर रही थी, जबकि घर के अन्य सदस्य खेत में काम पर गए थे। इस दौरान दरवाजे के पीछे छिपा करैत सांप कमरे में घूम रहा था। बच्ची ने उसे खिलौना समझकर पकड़ लिया और मुंह से काट लिया।

यह नजारा देखकर मां घबराकर तुरंत परिजनों को बुलाया और बच्ची को तत्काल मैकाज अस्पताल, जगदलपुर ले जाया गया। डॉक्टरों की 24 घंटे की निगरानी में रहने के बाद बच्ची को पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ पाया गया।

गांव में इस घटना की चर्चा हर ओर है। लोग बच्ची को अब “नन्ही शेरनी” कहकर पुकार रहे हैं, जिसने बिना डरे खतरनाक करैत सांप का सामना किया और बच निकली।

ग्रामीणों का कहना है कि “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय” यह कहावत इस घटना पर बिल्कुल सटीक बैठती है। घटना की खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!