महतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉक आउट.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्नकाल में धान खरीदी में अनियमितता का मुद्दा गूंजा. वहीं महतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया. विपक्ष ने इसकी पात्रता और गड़बड़ियों के जांच की जानकारी मांगी. वहीं मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने इसका जवाब दिया पर इससे संतुष्ट न होकर कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट कर दिया.

CG Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्नकाल में धान खरीदी में अनियमितता का मुद्दा गूंजा. वहीं महतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया. विपक्ष ने इसकी पात्रता और गड़बड़ियों के जांच की जानकारी मांगी. वहीं मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने इसका जवाब दिया पर इससे संतुष्ट न होकर कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट कर दिया. वहीं कल वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया. 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ के इस बजट को पेश करते हुए उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए 10 नई योजनाओं का ऐलान किया है. इसमें प्रदेश की सभी 14 नगर निगमों में उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना, पिछड़े इलाकों में मोबाइल नेटवर्क को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना और मुख्यमंत्री परिवहन योजना जैसी नई योजनाएं शामिल हैं. वहीं आज सदन में राशनकार्ड में हुए परिवर्तन को लेकर सवाल पूछे गए.