देश-दुनिया

पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की,क्या बोले? पढ़े

खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा के एक हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया है. भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर सांसद चंद्र आर्य ने लिखा, ‘खालिस्तानी चरमपंथियों को खुली छूट मिल रही है.’

नई दिल्ली – भारत और कनाडा के बिगड़ते रिश्ते के बीच अब वहां भारतीयों का रहना सेफ नहीं दिख रहा. दोनों देशों के रिश्ते अब अपने सबसे बुरे दौर में हैं. कनाडा से आई एक खबर ने वहां रह रहे हिन्दू भारतियों के लिए चिंता बढ़ा दी है. खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा के एक हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया है. भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर सांसद चंद्र आर्य ने लिखा, ‘खालिस्तानी चरमपंथियों को खुली छूट मिल रही है. ये घटना ब्रैम्पटन के हिन्दू सभा मंदिर की है.’ वहीं पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,”मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गये हमले की निंदा करता हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी.

 

‘कनाडा में खालिस्तानियों को खुली छूट मिल रही है’

वहीं, इससे पहले सांसद चंद्र आर्य ने एक्स पर वीडियो को पोस्ट करते हुए कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की हिंसा की बात कही है. एक्स पर शेयर वीडियो में कुछ लोग मंदिर परिसर में प्रवेश कर वहां मौजूद लोगों पर हमला कर रहे हैं. सांसद आर्य ने एक्स पर लिखा, ‘मुझे लगने लगा है कि उन रिपोर्ट्स में थोड़ी सच्चाई है, जिनमें कहा जा रहा है कि कनाडा की राजनीति के अलावा खालिस्तानियों ने हमारे कानून प्रवर्तन एजेंसियों में घुसपैठ कर ली है. इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कनाडा में खालिस्तानियों को खुली छूट मिल रही है. ‘

सांसद ने ये भी लिखा कि ‘जैसा मैं काफी समय से कह रहा हूं कि हमारे समुदाय की सुरक्षा के लिए हिंदू कनाडाई को खड़ा होना होगा और अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा। इसके लिए राजनेताओं को जवाबदेही तय करनी होगी.’

ट्रूडो ने घटना की निंदा की

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना पर एक्स पर निंदा की. उन्होंने लिखा, ‘ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हिंसा की घटना स्वीकार्य नहीं है. हर कनाडाई को सुरक्षित माहौल में खुलकर अपने धर्म का पालन करने की आजादी है. समुदाय की सुरक्षा करने और घटना की जांच के लिए तत्काल कार्रवाई करने के लिए पील रीजनल पुलिस का धन्यवाद.’

भारत का करारा जवाब

बीते दिनों पहले ही भारत ने कनाडा को करारा जवाब दिया था. भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था कि कनाडा में भारतीय राजनयिकों का फोन टैप हुआ और हमने उसका विरोध जताया है. भारत ने कनाडा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंटरनेशनल मीडिया में खबरें प्‍लांट की जा रही हैं और गलत सूचनाएं लीक की जा रही हैं.

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button