खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपीरायपुर

छत्तीसगढ़ में आज से धान ख़रीदी की शुरूआत: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज करेंगे धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ !

रायपुर – छत्तीसगढ़ में आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का महापर्व शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बालोद जिले  के गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम भांठा गांव में धान खरीदी  केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.धान का को कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में आज यानी 14 नवंबर  समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना की शुरुआत होने जा रही है. जिसके लिए शासन प्रशासन ने सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं.  शासन की तरफ से  100% ऑनलाइन और ऑफ लाइन टोकन काटने की व्यवस्था की गई है. साथ ही धान खरीदी केंद्रों पर नमी मापक यंत्र के साथ बोरे बरदानों की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी गई है, इस बार भी धान खरीदी 50% नए और 50% पुराने बारदानों में की जाएगी.

धान खरीदी केंद्रों पर सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. जिसमें प्रमुख रूप से नए और पुराने दोनों ही बारदाने पहुंचा दिए गए हैं. नए बारदाने विपणन संघ की ओर से दिए गए हैं तो पुराने बारदाने राइस मिलरो और PDS दुकानों से प्राप्त कर धान खरीदी केंद्रों में पहुंचा दिए गए हैं. इसके साथ-साथ सभी केंद्रों में नमी मापक यंत्र के साथ किसानों की सुविधा के लिए पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, बीते वर्ष धान खरीदी के लिए टोकन के लिए रात में लगने वाली लंबी लंबी कतारों के बाद मीडिया में आई खबरों पर संज्ञान लेते हुए शासन ने इस बार 100% टोकन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से काटने की सुविधा दे दी है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में अस्थाई केंद्र
हालांकि, इस बार सीमांत और लघु कुछ किसानों को सिर्फ दो टोकन एवं दीर्घ किसानों को धान बिक्री के लिए तीन टोकन ही जारी किए जाएंगे. जिसमें उन्हें अपने पूरे धान को बेचना होगा, इसके अलावा इस बार भी धान खरीदी फिंगर प्रिंट या बायोमेट्रिक के माध्यम से ही होगी, जिसके लिए सभी खरीदी केंद्रों में बायोमेट्रिक लगा दिए गए हैं, सीमावर्ती जिला होने की वजह से गौरेला पेंड्रा मरवाही में मध्य प्रदेश से लगने वाले लगभग 16 एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर स्थाई और अस्थाई केंद्र बनाए गए हैं.

कोरबा में 12 किसानों ने कटाया टोकन
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का महापर्व आज से शुरू हो रहा है. कोरबा जिले के 41 सहकारी समितियों में 53 हजार 944 किसान धान बेचने पंजीकृत हुए हैं. पहले दिन धान बेचने 12 किसानों ने टोकन कटाया है. जो 9 समितियों में 312 क्विंटल धान बेचेंगे. इसी के साथ 9 केन्द्रों में पहले दिन ही खरीदी की बोहनी होने की उम्मीद है.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button