
दुर्ग – दिनांक 20.09.2025 को दुर्ग जिले में यातायात पुलिस द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 300 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई, जिनमें बिना हेलमेट वाहन संचालन के 83, ट्रिपल सीटर के 20, बिना लाइसेंस के 10, नो पार्किंग के 18, रैश ड्राइविंग के 10, मॉडिफाइड साइलेंसर के 08 तथा अन्य प्रकरण सम्मिलित हैं। इस कार्रवाई के अंतर्गत लगभग ₹1,00,000 समन शुल्क वसूल किया गया।
इसके साथ ही सेंट्रल एवेन्यू रोड (सेक्टर-9 चौक से मुरगा चौक, सेक्टर-1 चौक तक) को ग्रे ज़ोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है तथा यातायात पुलिस द्वारा कठोर चेकिंग जारी है। मैदान स्तर पर इसका सकारात्मक प्रभाव परिलक्षित हो रहा है, जहाँ नागरिकों में हेलमेट उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ी है। इस मार्ग पर भविष्य में भी विशेष अभियान सतत रूप से संचालित किया जाएगा।
अपील-
यातायात पुलिस, दुर्ग जिले के सभी नागरिकों से निवेदन करती है कि—
• *वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
• *नशे की हालत में वाहन संचालन से बचें।
• *तेज गति एवं लापरवाह ड्राइविंग से परहेज़ करें।
• *सड़क पर अनुशासन का पालन कर स्वयं एवं अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु आपका अनुशासन ही सबसे महत्वपूर्ण योगदान है।