छत्तीसगढ़दुर्ग

घुघवा (क) जनसमस्या निवारण शिविर में 91 आवेदन निराकृत

*- शासकीय योजनाओं से 55 हितग्राही लाभान्वित

दुर्ग – जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम घुघवा (क) में आज आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों को प्राप्त 144 आवेदनों में से मौके पर 91 आवेदन का निराकरण विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया। शेष 53 आवेदन के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में ग्रामीण जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये आयोजित इस शिविर में समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मलित हुए। शिविर में संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अरविन्द एक्का, एएसपी सुखनंदन राठौर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे। शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र में माल्यार्पण एवं समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर में शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानकी, मत्स्य, पशुपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सहकारिता, जल संसाधन, पीएचई, विद्युत, समाज कल्याण, आयुष, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, आदिम जाति जनजाति कल्याण, परिवहन, जिला योजना एवं सांख्यकी, अंत्याव्यवसायी, राजस्व विभाग के अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसी कड़ी में क्रेडा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना हेतु आवेदन की प्रक्रिया बतायी गई और श्रम विभाग द्वारा श्रमिक बीमा, पंजीयन एवं छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी गई।

शिविर में विभिन्न विभागों के संबंधित 55 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 05 हितग्राही क्रमशः उषा बंजारे (औरी), आशुतोष तिवारी (करसा), अनिल जांगड़े, धनेश्वरी यादव, राजकुमार (महकाखुर्द ) को शौचालय बनाने के लिए प्रत्येक को राशि का चेक वितरण किया गया। 06 हितग्राही क्रमशः पायल सेन, पूनम यादव, सगुना साहू, देविका साहू, स्वाति यादव एवं आरती (घुघवा क) प्रत्येक को नई पहल किट वितरण किया गया। 10 हितग्राही क्रमशः दौलत राम साहू, ओमन, महेश, रेवा राम निर्मल, कृपाराम, संतोष साहू, रामकुमार साहू (ढौर), पुनुदास घुघवा (क), होरीलाल, दुकल्हा (तर्रा) प्रत्येक को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्रक प्रदान किया गया। खाद्य विभाग द्वारा 05 हितग्राही क्रमशः बिराजो बाई, शकुन बाई (घुघवा क) को अंत्योदय राशन कार्ड, भारती निषाद, पुनिया बाई, धनेश्वरी (घुघवा क) को प्राथमिकता राशन कार्ड वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 05 हितग्राही क्रमशः भगत राम (पहंडोर), धनेश्वर, ललित, रूपनारायण (घुघवा क), संजय (करसा) प्रत्येक को मसूर मिनीकिट दिया गया। मत्स्य विभाग द्वारा 04 हितग्राही क्रमशः महावीर (छाटा), हीरा बाई (भन्सुली) को आइस बॉक्स, मनहर (औसर) को जॉल एवं दौलत राम (देमार) को आइस बॉक्स व जाल वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 हितग्राही क्रमशः लखन लाल, रामबाई, त्रिवेणी देवांगन, संतोष साहू, लोमेश, नवीन, पवन, कृष्ण यादव (घुघवा क), अमरचंद वर्मा, कृष्णदेवी वर्मा (फुण्डा) प्रत्येक को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 हितग्राही क्रमशः हेमलता (सिकोला) को ट्रायसिकल, सुनील (गोड़पेंड्री), रंजीत, अन्नपूर्णा (लोहरसी), रिकेश, रामकरण (झीट), भगवान सिंह (परेवाडीह), होमेश्वरी (रीवागहन), मुकेश (सिकोला) एवं राजेन्द्र (खुड़मुड़ी) को मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया। शिविर में उपस्थित संभाग आयुक्त श्री राठौर और जनपद प्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया।

शिविर में शशांक शर्मा के नेतृत्व में युवोदय के सदस्यों ने स्वच्छता मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को हाथ धुलाई की प्रक्रिया से अवगत कराया। शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अरविंद एक्का ने स्वच्छता की शपथ दिलायी। शिविर में पुलिस विभाग की ओर से एएसपी सुखनंदन राठौर ने सायबर क्राइम एवं डिजिटल अरेस्ट से बचाव के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने ऐसी घटना से बचने पोलीस को हमेशा याद रखने की बातें कही।

शिविर में सांसद प्रतिनिधि राकेश चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष रामबाई सिन्हा एवं  राजेश्वरी व अन्य जनपद सदस्य सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ बी.के. दुबे, एसडीएम  लवकेश ध्रुव, जनपद सीईओ मुकेश कोठारी औऱ समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button