बिलासपुर- ओला की स्कूटी लेने के बाद से ग्राहक बहुत परेशान है,कोई 700- 700 का अगला ब्रेक शू बदलवाकर परेशान है। खरीददार कह रहे कि कम्पनी सिर्फ गाड़ियां बेच रही सर्विस बेहद खराब है।पूरा मामला सरकंडा के सीपतरोड स्थित ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी शो रूम का है,यह अब खरीददारों के लिए परेशानी का सबब बनकर सामने आ रहा है।हर 15 दिन में गाड़ी छोड़ रहे कभी सप्ताह तो कभी 10 दिन में वापस दे रहे। सर्विस मिल ही नही रही।
एक तरफ जहां सरकार पेट्रोल- डीजल पर निर्भरता खत्म करने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने जी तोड़ प्रयास कर रही वही कम्पनियों के डीलर सर्विस नही दे पा रहे जिससे इलेक्ट्रिकल व्हीकल के नाम से लोगो मे असमंजस की स्थिति है।
लग रहा आग लगा दू–
गोड़पारा के व्यवसायी ने कहा कि ओला कम्पनी केवल गाड़िया बेचने का काम कर रही। सर्विस इतनी खराब है कि हर 15 दिन में गाड़ी छोड़नी पड़ी रही पर मरमत हो नही रही। हर बार सप्ताह- दस दिन गाड़ी यहां एजेंसी में छोड़नी पड़ी रही मानसिक रूप से परेशान हो गया हूं लग रहा गाड़ी में पेट्रोल डाल आग लगा दू।