दुर्ग

छात्र हित के विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को एनएसयूआई ने सौपा ज्ञापन…

दुर्ग- शनिवार को दुर्ग में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य नारंग के नेतृत्व में छात्र हित की विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ( सांसद, बिलासपुर लोकसभा ) को अवगत कराते हुए ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में बताया गया की छात्र हित से संबंधित समस्याओं जैसे सीजी सेट (CG SET) की परीक्षाएं हर वर्ष यूजीसी नेट ( UGC NET ) की भाती आयोजित कराया जाए। जिससे महाविद्यालय में पढ़ने वालों को अवसर प्राप्त हो सके।एन.ई.पी 2020 ( NEP 2020 ) नई शिक्षा नीति के तहत महाविद्यालय में उत्तीर्ण होने हेतु पहले 30% अंक होते थे जो कि इस वर्ष से 40% अंक किया गया है, जिसे पुनः 33% अंक किया जाए। चुकी उत्तर प्रदेश एवं बिहार जैसे राज्यों में अभी भी 33% अंक लागू है जो की NEP वर्ष 2020 से निरंतर सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है । साथ ही दुर्ग में कानून ( लॉ ) LAW का पाठ्यक्रम शासकीय साइंस कॉलेज दुर्ग में सुचारू रूप से संचालित किया जाए, क्योंकि दुर्ग जिला एक शिक्षाधनी है और यहां किसी भी शासकीय कॉलेज में एलएलबी ( LLB )का पाठ्यक्रम अभी तक संचालित नहीं हो पाया है। एलएलबी की सीट भी कम होने की वजह से छात्रों में हर वर्ष भटकाव की स्थिति निर्मित होती रहती है। इन्हीं सब मुद्दों को देखते हुए शासन को जल्द से जल्द मांगों को पूरी करनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सुधीर चंदेल, मुरली डडसेना, चैतन्य बंछोर, जय कुमार, मयंक देशमुख, प्रभात, लाकेश सिन्हा तथा एनएसयूआई के सैकड़ो छात्र मौजूद थे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button