
दुर्ग – सेठ आर.सी.एस. आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में एन.सी.सी. दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वीरेंद्र शुक्ला, शासी निकाय अध्यक्ष, दाऊ र. रु. प्रसाद विद्यालय, ने कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर की।
मुख्य अतिथि के उद्बोधन-
– मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र शुक्ला ने एन.सी.सी. के महत्व और विशेषताओं के बारे में कैडेटों को बताया।
– उन्होंने कहा कि एन.सी.सी. एकता, अनुशासन और नेतृत्व के प्रतीक को दर्शाता है।

कार्यक्रम की विशेषताएं-
– कैडेटों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
– एकता के प्रतीक स्वरूप सभी राज्यों की विशेषताओं को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित-
– एनसीसी सी.टी.ओ. पवनदीप कौर
– दाऊ र. रु. प्रसाद विद्यालय से कैप्टन पूनम बघेल
– आदर्श कन्या स्कूल से कैप्टन ममता
– 85 से अधिक एनसीसी कैडेट्स



