दुर्ग- विधानसभा आवासीय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पीपल पौधा का रोपण किया। करोड़ों देशवासियों ने इस अभियान में शामिल होकर स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण के लिए पौधारोपण किया है। सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन के लिए पौधारोपण अवश्य करें और उसकी उचित देखभाल कर उसे पेड़ बनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मुख्यमंत्री,विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रिमंडल और सभी विधायकगणों ने इस अभियान के अंतर्गत विधान सभा आवासीय परिसर में पौधा रोपण किया।