दुर्ग- शारदीय नवरात्र के आखिरी दिन घरों व शीतला मंदिरों में रोपित फुलवारी का विर्सजन किया गया। चंडी मंदिर से निकले जंवारा विसर्जन में विधायक गजेंद्र यादव शामिल हुए। सेवा जसगीत की धुन पर नाचते-गाते बाजे की थाप पर झूमते भक्तों ने श्रद्घा के साथ ज्योत जंवारा विसर्जन किये।
नौ दिनों तक मां दुर्गा की उपासना के बाद आज ज्योत जंवारा विसर्जन यात्रा निकाली गई जिसमे विधायक गजेंद्र यादव पूरे समय यात्रा रहे और विसर्जन देखने पहुँचे नागरिकों का अभिवादन करते रहे और तालाब में जंवारा विसर्जन में सहयोग किये।