MCD Election Results Exit Polls: एमसीडी चुनाव में चलेगी AAP की झाड़ू, सभी एग्जिट पोल्स में बड़ी जीत का अनुमान ।
नई दिल्ली. दिल्ली में नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर को हुआ. इस बार पिछली बार के मुकाबले वोटिंग कम हुई. केवल 50 फीसदी मतदाता ही मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे. बता दें, इस बार के मतदान की दर पिछली बार से करीब 3 प्रतिशत कम रही. मतदान के साथ अब दिल्ली नगर निगम के 250 वॉर्डों के नतीजे लॉक हो चुके हैं. इसका परिणाम 7 दिसंबर को आना है. दूसरी ओर, गुजरात में आज आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होते ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों एग्जिट पोल आने लगेंगे. कई एजेंसियों की तरफ से यह सर्वे करवाया गया है ।
चुनाव परिणामों की घोषणा सात दिसंबर को होगी. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ और बीजेपी के बीच मुकाबले में कूड़े के पहाड़ (लैंडफिल) सबसे बड़े मुद्दों में से एक के रूप में उभरा.
बीजेपी पिछले 15 वर्षों से नगर निगम की सत्ता में है. ‘आप’ और उसके नेता अरविंद केजरीवाल के लिए चुनाव महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे देश में 2024 के आम चुनावों से पहले पार्टी का विस्तार चाहते हैं.