छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

दुर्ग के वार्ड 21 में निगम ने की बड़ी कार्रवाही, हटाए गए दर्जनों अतिक्रमण!

दुर्ग – नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाही।आज भी वार्ड क्रमांक 21 क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही का तीसरा दिन भी जारी रहा।

सिंधिया नगर,मुकुट नगर,हनुमान नगर सहित आसपास अन्य में में करीब दर्जनों लोगों ने सड़क क्षेत्रों में घेरकर अपने घर के सामने चबूतरा, गार्डन, सीढ़ी व अन्य निर्माण कर लिया था।

नगर निगम प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़कर हटवाया। सैकड़ो क्षेत्र के रहवासियों ने इससे महापौर श्रीमती अलका बाघमार को अवगत कराया था। नालियों के ऊपर बनाए गए स्थायी निर्माण से सफाई में भी दिक्कत हो रही है।

निगम प्रशासन की सख्ती को देखते हुए कई कब्जाधारी अपना-अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने लगे…

मामला संज्ञान में आने के बाद आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर निगम प्रशासन अतिक्रमण प्रभारी परमेश्वर के नेतृत्व में टीम के साथ पहुँचकर अवैध निर्माण बुलडोजर चलाकर को तोड़ दिया गया।

बता दे कि निगम प्रशासन की सख्ती को देखते हुए कई कब्जाधारी अपना-अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने लगे।

महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि आवागमन को ध्यान में रखते. हुए शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने अभियान लगातार जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की कार्रवाही शहर के सभी वार्डो एवं बाजार क्षेत्रो में भी चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि सड़कों की चौड़ाई होने बावजूद।

महापौर ने लोगो से की अपील ताकि आवागमन का सुगम हो सके और कालोनियां व शहर सुंदर दिखे…

वर्तमान में जो हालात है उनमें दो कारें एक साथ नहीं निकल सकती। यदि कारें एक साथ निकलना चाहें तो अन्य वाहनों को रूकना पड़ता है। महापौर ने लोगो से अपील किया है की समस्त कॉलोनी में जिन्होंने भी अतिक्रमण करके चौड़ी रोड को सकरी कर दिए है।

अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। ताकि आवागमन का सुगम हो सके और कालोनियां व शहर सुंदर दिखे।

वहीं नालियां ढकने से उनकी सफाई तक नहीं हो पा रही। जिससे आने वाले दिनों में बरसात का पानी नालियों में भरने से पानी भरने की समस्या से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वहीं कई लोगों ने घर के बाहर नाली पर चबूतरा बनाकर उस पर कूलर रख लिए। किसी ने नालियों को ढककर उस पर लोहे की जालियों से कवर कर गार्डन बना लिया। जहां कुछ पौधे लगाकर सड़क तक पर कब्जा कर लिया गया था।

महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर शहर क्षेत्र के अंदर अतिक्रमण मुक्त कर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कल्पना की है।

वार्ड क्रमांक 21 में सड़क क्षेत्र अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाही से रहवासियों में खुश का माहौल है। लोगो से अपील जो भी है अपने घर की सीमा अंतर्गत पर रहे सड़क क्षेत्र की चौड़ाई पर अतिक्रमण कर सकरा न करें। सरकारी जमीन को घेराने वालो की खैर नही।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!