छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

उतई पुलिस की त्वरित कार्यवाही, सुने मकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी एवं अपचारी किशोर गिरफ्तार

  • आरोपी दिन में घुम कर सूने मकानों की रैकी कर रात में घटना को देते थे अंजाम
  • चोरी गए मशरूका को आरोपियों के कब्जे से किया गया बरामद
  • आरोपियों के कब्जे से लाखों का मशरूका बरामद

 

दुर्ग – घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.11.2024 को प्रार्थी नरेन्द्र कुमार भारती निवासी ग्राम उमरपोटी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.10.2023 को अपने घर में ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ अपने पुत्री के पास बिलासपुर गया था। दिनांक 16.10.2023 को घर वापस आया तो घर के सभी सामान बिखरा पड़ा था, चोरी की शंका होने पर घर को चेक किया तो घर बाहर लगे ताला को तोड़कर सोने चांदी के आभुषण एवं नगदी 4000 रू0 को अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 352/24 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार दिनांक 31.07.2024 को प्रार्थी मोह0 रफीक पिता स्व0 अहमद अली उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम उमरपोटी थाना उतई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 30.07.2024 एवं 31.07.2024 के दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोर द्वारा घर अंदर छत से प्रवेश कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जुमला कीमती 60,000 रू0 को चोरी कर ले गए है कि रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध क्रमांक 229/2024 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री वेदव्रत सिरमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री सुखनंदन राठौर एवं SDOP पाटन श्री हरीश पाटिल के द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश के पालन में थाना उतई पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई।
उक्त चोरी के प्रकरणों की विवेचना के दौरान लगातार माल मुल्जिम की पतासाजी पर मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि संदेहियों गौरव यादव एवं एक अपचारी किशोर सोने चांदी आभुषण को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है की सूचना तस्दीक पर संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना नाम गौरव यादव उर्फ आशु पिता रामनेत उम्र 19 वर्ष निवासी स्टेशन मरोदा थाना नेवई एवं एक अन्य अपचारी किशोर होना बताये जो वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में ग्राम उमरपोटी में गौरव यादव उर्फ आशु अपने अपचारी दोस्त के साथ दोनों मिलकर सुने मकान का ताला तोड़कर चांदी के आभुषण व नगदी रकम को चोरी किये है। नगदी रकम को दोनों मिलकर खर्च कर लिये है, चांदी के आभुषण को घर में छुपाकर रखे थे जिसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। आरोपी व अपचारी किशोर का मेमोरेण्डम कथन लिया गया।

मेमोरेण्डम के आधार पर अपचारी किशोर ने अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि अपने अन्य साथी महेन्द्र निषाद निवासी नेवई शिवपारा के साथ मिलकर वर्ष 2024 के जुलाई माह में भी मोह0 रफीक के घर ग्राम उमरपोटी से सोने चांदी के आभुषण एवं मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किये। जो थाना उतई के अपराध क्रमांक 229/2024 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस में चोरी गए मशरूका होना पाया गया।
आरोपी एवं अपचारी किशोर से उक्त दोनों प्रकरणों में चोरी गए मशरूका चांदी के आभुषण 01 जोड़ी पायल एवं 01 नग करधन जुमला कीमती 31,000 रू0 एवं थाना उतई के एक अन्य अपराध क्रमांक 229/2024 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस में चोरी गए मशरूका सोने चांदी के आभुषण सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी टॉप्स, 01 नग फुल्ली, 01 जोड़ी चांदी का पायल, एक चांदी की चैन एवं वीवो कंपनी का मोबाईल जुमला कीमती 74,000 रू0 को आरोपी व अपचारी किशोर के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी गौरव यादव उर्फ आशु पिता रामनेत उम्र 19 वर्ष निवासी स्टेशन मरोदा थाना नेवई एवं अपचारी किशोर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया एवं अपचारी किशोर को बाल सुधार गृह दुर्ग भेजा गया।
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एसीसीयू तापेश्वर नेताम, थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि नेमन सिंह साहू, प्र0आर0 भीष्मनारायण साहू, आरक्षक दुष्यंत लहरे, मुकेश यादव एससीसीयू के सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्र0आर0 पंकज चतुर्वेदी, मेघराज चेलक, आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, अजय ढीमर, चित्रसेन साहू, विक्रांत यादव एवं उपेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button