खास खबरछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

जगधात्री पूजा आज, हुडको कालीबाड़ी में विशेष आयोजन! पढ़े ख़ास ख़बर

भिलाई @The समाचार –  दुर्ग के हुडको स्थित कालीबाड़ी में जगधात्री पूजा को लेकर विशेष तैयारी की गई है। मंदिर के पुजारी पंडित निताई चक्रवर्ती ने बताया कि 10 नवंबर को सुबह 8 बजे पूजा प्रारंभ की जाएगी। सुबह 10 पुष्पांजलि, दोपहर 1 बजे हवन, दोपहर 1.30 बजे से भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मां दुर्गा की पूजा के जैसा ही इस पूजा को किया जाता है। इसमें खासतौर पर मनुष्य को अपनी ज्ञाननेद्रियों पर नियंत्रण रखने का ज्ञान मिलता है। अभिमान का नाश ही इस उत्सव का मकसद है। इस त्यौहार में जगद्धात्री देवी की प्रतिमा को सुन्दर लाल साड़ी, तरह-तरह के जेवर पहनाए जाते हैं। देवी की प्रतिमा को फूलों की माला से भी सजाया जाता है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button