छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल दुर्ग शहर में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने 220 नये विद्युत पोल लगेंगे! पढ़े ख़बर

दुर्ग। दुर्ग शहर के विभिन्न वार्डों में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने विधायक गजेन्द्र यादव ने पहल की है। नये बसाहट वाले क्षेत्र में लाइन विस्तार के नागरिकों की मांग को संज्ञान में लिए और दुर्ग शहर में 220 नये विद्युत पोल लगाने स्वीकृति दिलाये है। उन्होंने बिजली विभाग के सभी जोन के कार्यपालन अभियंता निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में पर्याप्त रौशनी के लिए बिजली पोल लाइट व अन्य सुधार करने निर्देश दिए है ताकि रात्रि में आने जाने में नागरिकों को परेशानी न हो। दुर्ग जिला मुख्यालय होने की वजह से जिलेभर से लोगों का देर रात आवागमन लगा रहता है।
विधायक गजेन्द्र यादव से मिलकर शहर के नागरिकों ने बताया था की बहुत से ऐसे बस्ती एवं कालोनी निर्मित हुए हैं जहां अभी तक पोल व लाईन विस्तार नहीं होने से विद्युत व्यवस्था के सुचारु संचालन में व्यवहारिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है इस कारण विद्युत पोल सह लाईन विस्तार किये जाने की मांग किये थे। विधायक श्री यादव ने इसे संज्ञान में लिए और उनके निर्देश पर विद्युत विभाग के इंजिनियरों द्वारा कालोनी एवं अन्य क्षेत्रों में स्थल निरीक्षण करते हुए पोल सह लाईन विस्तार कार्य किए जाने समुचित कार्यवाही किये।
मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत विधायक गजेन्द्र यादव ने दुर्ग निगम क्षेत्र विभिन्न वार्डों में लाइन विस्तार करने की मांग पर 220 नये विद्युत पोल लगाने हेतु 01 करोड़ 34 लाख की स्वीकृति दिलाने पर शहर के नागरिकों ने कार्यालय पहुंचकर आभार जताये। शहर के आउटर में बने कॉलोनी में लाइन विस्तार की लंबित मांग पूरी हुई, नये बिजली पोल लगाने के लाखों की खर्च से नागरिकों को राहत मिली है। इसके पूर्व भी विधायक गजेन्द्र यादव ने शहर में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने अपनी विधायक निधि से 40 लाख की स्वीकृति प्रदान किये थे।

वार्ड 01 पंचशील नगर में 4 बिजली पोल, वार्ड 03 मठपारा गली 02 तालाब पार में 15 पोल, वार्ड 04 गया नगर मुक्तिधाम के पीछे 10 पोल, वार्ड 16 सिकोला बस्ती के विभिन्न स्थानों में 16 बिजली पोल, वार्ड 17 कादम्बरी नगर के गलियों में 35 बिजली पोल, वार्ड 22 स्टेशनपारा तितुरडिह में 10 पोल, वार्ड 23 कमला अपार्टमेंट के सामने गली में 6 पोल, वार्ड 28 पचरी पारा बांस पारा में 06 पोल, वार्ड 29 न्यु बस स्टैण्ड रोड शिव मंदिर के सामने 5 पोल, वार्ड 39 डिपरा पारा जुगनु सोनकर के घर के सामने 5 पोल, वार्ड 47 रायपुर नाका सिंधि धर्मशाला के पीछे 22, वार्ड 50 बोरसी भाठा बंशी विहार कॉलोनी, तालाब के पास एवं विभिन्न स्थानों में 36 पोल, वार्ड 52 बोरसी दक्षिण में 1 पोल, वार्ड 53 मिनाक्षी नगर राम विहार कॉलोनी, ताम्रध्वज साहू के घर के पीछे रोड में 8 पोल, वार्ड 56-57 राम नगर उरला में नए बसाहट वाले कॉलोनी में 18 पोल, वार्ड 57-58 सुन्दर नगर उरला में नए बसाहट वाले कॉलोनी में 14 पोल, वार्ड 57 परमेश्वरी मंदिर के पास 4 पोल, वार्ड 58 उरला संगम चौक कबीर नगर में 2 पोल, वार्ड 59 सतनामी पारा राजुलाल के घर के सामने 2 पोल, वार्ड 59 यादव पारा थानसिंह के घर के पास 1 पोल।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button