कांग्रेसछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपीरायपुर

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 77.06 फीसदी मतदान,पूर्व CM भूपेश बघेल ने गृहग्राम कुरुदडीह में दिया वोट !

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में 77.06% मतदान हुआ. मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा. मतदान मतपत्रों के माध्यम से हुआ.

Chhattisgarh Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ, जिसमें 77.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”आज अपने गृह ग्राम कुरुदडीह पहुंचकर पंचायत चुनाव के लिए सपरिवार मतदान किया”.

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया, ”आज राज्य के 43 विकास खंडों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण में 77.06 प्रतिशत मतदान हुआ. कई मतदान केंद्रों से अंतिम मतदान के आंकड़े अभी प्राप्त नहीं हुए हैं इसलिए मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है. मतदान मतपत्रों के माध्यम से हुआ.”

 

उन्होंने बताया कि सात जिलों वाले बस्तर संभाग में नक्सली खतरे के कारण मतदान का समय सुबह 6:45 बजे से दोपहर दो बजे तक था, जबकि अन्य जगहों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ.

 

राज्य में पंचायत के चुनाव तीन स्तरों पर होते हैं- ग्राम पंचायत (गांव), जनपद पंचायत (ब्लॉक) और जिला पंचायत (जिला). पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते. दूसरे चरण के लिए 43 विकास खंडों में 9,738 मतदान केंद्र बनाए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में वार्ड पंच के लिए 65,716, सरपंच के लिए 15,217, जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 3,885 और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 699 उम्मीदवार मैदान में थे.

उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को पंचायत चुनाव के पहले चरण में 27,210 वार्ड पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के 149 पदों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ था. तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है.अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक चरण में वोट डाले जाने के तुरंत बाद संबंधित मतदान केंद्रों पर मतगणना की जा रही है.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!