रायपुर- राजधानी रायपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां मां-बेटी की जोड़ी ने एक पुजारी से नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है। पीड़ित पुजारी अजीत मिश्रा की शिकायत पर आमानाका थाना पुलिस ने आरोपित माँ बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पुजारी अजीत मिश्रा एक मंदिर में पूजा करते थे, साल 2021 में उनकी मुलाकात पूनम निहाल और उसकी बेटी संजना से हुई। संजना ने उन्हें बताया कि केंद्र सरकार अयोध्या और महाकार लोक के मंदिरों के बाद हर एम्स अस्पताल में मंदिर बनाएगी, जिसमें पुजारियों की भर्ती की जाएगी। अगर वे 11 लाख रुपए देंगे, तो अजीत को 90 हजार रुपए प्रतिमाह की नौकरी मिलेगी। घटना की रिपोर्ट के बाद आरोपी माँ बेटी को आमानाका थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।