छत्तीसगढ़ में “वोट चोर गद्दी चोर“ पदयात्रा करेंगे सचिन पायलट,इदर मंत्री गजेंद्र नें कसा तंज !
पहले अपने पार्टी और परिवार को संभाले कांग्रेस: मंत्री गजेंद्र यादव

दुर्ग : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ पदयात्रा के बाद, अब पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी छत्तीसगढ़ में इसी अभियान को आगे बढ़ाएंगे. वे 16, 17 और 18 सितंबर को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पदयात्रा और जनसभाएं करेंगे.
इस दौरान, पायलट लोगों के घरों तक जाकर उनसे मिलेंगे और ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे.
उनके कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:
16 सितंबर: रायगढ़ से कोरबा तक पदयात्रा और सभा
17 सितंबर: मुंगेली और कोरबा में पदयात्रा और सभा
18 सितंबर: राजनांदगांव से दुर्ग तक पदयात्रा और सभा
इस अभियान में सचिन पायलट के साथ सभी प्रभारी सचिव और छत्तीसगढ़ के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे.
पहले अपने पार्टी और परिवार को संभाले कांग्रेस: गजेंद्र यादव
वही इस पदयात्रा को लेकर कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट पहले अपने पार्टी परिवार को कांग्रेस को संभाले संभाल ले तब भारतीय जनता पार्टी के बारे में कुछ बोले उन्हीं के सभा से पूर्व पांच बार के आदिवासी नेता जब मंच से बोल रहे थे उसे दौरान उनका माइक छीन लिया गया।