Heat Waves: वर्ल्ड बैंक की आई डरावनी रिपोर्ट, ‘भारत जल्द ऐसी लू का सामना करेगा, जो इंसान के बर्दाश्त की सीमा के बाहर होगी’ ।

नई दिल्ली – भारत में पिछले सालों से गर्मी बहुत ज्यादा पड़ने लगी है। हजारों लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार लू का प्रकोप चिंताजनक गति से बढ़ रहा है । अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत जल्द ऐसी भीषण गर्म हवाओं का सामना करने वाला दुनिया का पहला देश होगा, जो इंसान की बर्दाश्त की सीमा से बाहर होगी।
भारत जलवायु एवं विकास साझेदारों’ की बैठक में जारी की जाएगी –
रिपोर्ट तिरुवनंतपुरम में केरल सरकार के साथ साझेदारी में विश्व बैंक द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘भारत जलवायु एवं विकास साझेदारों’ की बैठक में जारी की जाएगी ।
पूरे भारत में 2036 से 2065 के बीच लू 25 गुना अधिक समय तक चलने की आशंका –
रिपोर्ट के मुताबिक, जी20 क्लाइमेट रिस्क एटलस ने भी 2021 में आगाह किया था कि यदि कार्बन उत्सर्जन का स्तर अधिक बना रहता है तो पूरे भारत में 2036 से 2065 के बीच लू 25 गुना अधिक समय तक चलने की आशंका है। यह आकलन आईपीसीसी के सबसे खराब उत्सर्जन परिदृश्य के मद्देनजर किया गया था ।