रायपुर

पूर्व विधायकों की सुरक्षा को लेकर भड़के पूर्व मंत्री शिव डहरिया, बोले- सुरक्षा वापस ले ली गई, उसके बाद कुछ विधायकों की हत्या हुई है

रायपुर- कांग्रेस के पूर्व विधायकों को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया (Former minister Shiv Dahria) का बयान सामने आया है अपने निवास में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी होती है कि सरकार को पूर्व विधायकों को सुरक्षा प्रदान किया जाना चाहिए, पूर्व विधायकों की सुरक्षा वापस ले ली गई, उसके बाद कुछ विधायकों की हत्या हुई और जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा बिल्कुल निश्चित रूप से देना चाहिए।

कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में बीजेपी के विधायकों को मिलने वाली सुरक्षा को लेकर कहा कि निश्चित रूप से हमारी कांग्रेस की सरकार में पर्याप्त सुरक्षा पूर्व विधायकों को भी दी गई थी, और सभी जनप्रतिनिधियों को आवश्यकता थी और छत्तीसगढ़ में भी जो पूर्व विधायक है उनका सुरक्षा देना चाहिए, बीजेपी की ओर से अभी सुरक्षा नहीं मिलने को लेकर बोले कि अब मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है की कटौती क्यों कर रहे हैं क,हीं कोई दिक्कत तो है नहीं, लेकिन इस तरह का करना उचित नहीं है और सुरक्षा प्रायोरिटी होती है वह दिया जाना चाहिए।

नव नियुक्त राज्यपाल रामेन डेका के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर कहा कि मैं राज्यपाल का स्वागत करता हूँ, और पिछले समय हमारी सरकार में आरक्षण विधेयक हम लोगों ने पारित किया था जो अभी तक राज्यपाल जी के यहां लंबित है, आग्रह करेंगे कि उसे पर अपनी समिति दे, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैंस को राज्यपाल नहीं बनाए जाने को लेकर कहा कि रमेश बैस जी बढ़िया है।

छत्तीसगढ़िया नेता है और छत्तीसगढ़ियों के बारे में सोचते हैं, तो अब राज्यपाल से निवृत होकर आ रहे हैं तो उनको सक्रिय राजनीति में आना चाहिए और इससे दक्षिण विधानसभा सीट खाली हुआ है तो उस पर जोर देना चाहिए, बिजली के दाम बढ़ने पर उद्योगपतियों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि बीजली के बिल बढ़ाना और यहां के उद्योगों के स्टील उद्योग और उद्योगोंपतियों का बिजली का डर बड़ा है निश्चित रूप से उसे प्रदेश के लोगों को बड़ी दिक्कत हो रही है और जो स्टील उत्पादक जो मालिक लोग हैं उन लोगों को उससे ज्यादा बिजली का बिल आ रहा है, यह चिंता के विषय प्रदेश में इस तरह के स्थिति कभी नहीं हुई थी हमारा राज्य बिजली उत्पादक राज्य है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button