Eid-E-Milad-Un-Nabi Mubarak: पैगंबर मोहम्मद साहब की याद में भेजें ये खूबसूरत दुआएं, बारावफात की दें मुबारकबाद!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 5 सितंबर को है। यह पर्व पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। इस खास दिन आप अपनों को मुबारक संदेश भेजना न भूलें।

ईद ए मिलाद उन नबी की मुबारकबाद देकर अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ इस पर्व को खुशियां बांटते हुए मनाएं।
यहां बारावफात के कुछ आकर्षक वाॅलपेपर और सुंदर शायरियां दी जा रही हैं।
Eid E Milad Un Nabi: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी इस्लाम धर्म के सबसे खास पर्वों में से एक है, जिसे पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म और जीवन को याद करने के लिए मनाया जाता है। इसे बारावफात भी कहा जाता है, क्योंकि यह इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को आता है। इस साल रबी-उल-अव्वल की 12वीं तारीख 5 सितंबर 2025 को पड़ रही है, यानि ईद ए मिलाद उल नबी का पर्व 5 सितंबर को मनाया जा रहा है।
इस दिन जुलूस निकाले जाते हैं, मस्जिदों में सजावट होती है और लोग कुरान पढ़ते हैं। ईद-ए -मिलाद उन नबी की मुबारकबाद देकर अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ इस पर्व को खुशियां बांटते हुए मनाएं। यहां बारावफात के कुछ आकर्षक वाॅलपेपर और सुंदर शायरियां दी जा रही हैं।
– तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि,आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
– जश्न-ए-मिलाद-उन-नबी पर सभी को मुबारकबाद,पैगंबर की रहमत से हो खुशियों की बरसात।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
– नबी की मोहब्बत में डूबकर हम तो खुदा से मिलते हैं,ईद-ए-मिलाद के मौके पर हम दिल से दुआ करते हैं।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
– नूर आया, नूर चढ़ा, रोशनी हुई हर जगह,ईद-ए-मिलाद-उन-नबी लाया खुशियों की बहार।मुबारक हो आपको मिलाद-उन-नबी का त्योहार मिलाद-उन-नबी मुबारक हो आपको दिल से दुआ है, हर दुआ पूरी हो आपकी।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक