![](https://thesamachaar.in/wp-content/uploads/2024/07/149630904714417911645.webp)
दुर्ग- छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग के द्वारा 05 अगस्त 2024 से 13 अगस्त 2024 तक विभागीय परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की गई है। विभागीय परीक्षा हेतु भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान (बी.आई.टी.) दुर्ग को परीक्षा केंद्र नामांकित किया गया है। संभागायुक्त दुर्ग ने प्राचार्य भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान (बी.आई.टी.) दुर्ग को पत्र प्रेषित कर विभागीय परीक्षा संचालन हेतु उक्त अवधि के लिए आवश्यकतानुसार 03 कक्ष आरक्षित करने तथा परीक्षार्थियों की बैठक एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था कराने को कहा है।