छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बैंक लॉकर में रखा सोना गायब।
मामला सामने आते ही मचा हड़कंप।
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुर्ग – छत्तीसगढ़ में दिवाली के त्योहार के बीच बैंक लॉकर में रखा करीब 8 लाख रुपए का सोना गायब होने का मामला सामने आया है. घटना दुर्ग जिले के भिलाई स्थित पंजाब नेशनल बैंक की है. यहां जब लॉकर मालिक जमा गोल्ड लेने पहुंचे और लॉकर खोला तो उसमें अंदर रख सोना गायब था. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
मामला दुर्ग जिला के भिलाई स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है. भिलाई के सिविक सेंटर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर से 8 लाख रुपए का सोना गायब हो गया है. इस बात का खुलासा होते ही हैरान-परेशान लॉकर मलिक ने भिलाई नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित का कहना है कि धनतेरस के दिन पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर को खोलकर देखा तो उसके अंदर रखा सोने का सामान नहीं था. प्रबंधन से बात की तो प्रबंधन की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद अब थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
जांच में जुटी पुलिस
शिकायत मिलते ही भिलाई नगर पुलिस ने आसपास के CCTV खंगाले और जांच शुरू कर दी है. साथ ही बैंक स्टाफ से पूछताछ भी की जा रही है.
इस मामले में अब तक बैंक प्रबंधन और पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.