रायपुर| प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर भाजपाई सीएम हाउस का घेराव करने निकले हैं. बैरिकेडिंग को तोड़कर सीएम हाउस की ओर आगे बढ़ रहे सैकड़ों बीजीपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया, जिससे कई भाजयुमो कार्यकर्ताओं को चोटें आई है.
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ राजधानी में जमकर नारेबाजी की. सीएम हाउस की ओर आगे बढ़ रहे भाजयुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी कर दिया. इससे कई भाजपाइयों को चोटें आई है.
प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर और एसपी भी सड़क पर उतरे. कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे और रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल भाजयुमो कार्यकर्ताओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की लगातार अपील कर रहे. भगदड़ की स्थिति बनने से रोकने की अपील की जा रही है. रायपुर रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा सिविल लाइन पहुंचे, जहां करीब आधा दर्जन एडिशनल एसपी और थाना प्रभारी मौजूद हैं