रायपुर- छत्तीसगढ़ के स्कूलों में इस साल 64 दिनों की छुट्टियां रहेगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने छुट्टियों की तिथियों की घोषणा कर दी है. स्कूलों में इस साल दशहरा और दीपावली में 6-6 दिन की छुट्टी रहेगी. इस तरह शीतकालीन अवकाश 6 दिन का रहेगा.गर्मी की छुट्टियां 46 दिनों की होगी. स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर ने शिक्षा सत्र 2024-25 (26 जून 2024 से 30 अप्रैल 2025) के लिए राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए अवकाश की घोषणा की।