छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित, कांग्रेस के सभी विधायक भिलाई पहुँचे !

रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन की कार्यवाही विपक्ष के भारी विरोध और हंगामे के साथ शुरू हुई। कांग्रेस विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ED की छापेमारी का मुद्दा उठाते हुए सदन में जोरदार नारेबाजी की। इस हंगामे के बाद स्पीकर ने विपक्ष के विधायकों को निलंबित कर दिया।
कांग्रेसी विधायकों ने बाहर जमकर हंगामा किया। इसके बाद मंत्री मनाने के लिए भी पहुंचे। विपक्ष नहीं माना और मंगलवार तक के लिए विधानसभा को स्थगित कर दिया गया है। यहां से विपक्ष के सभी कांग्रेस विधायक विधानसभा से भिलाई के लिए रवाना हो गए हैं।
प्रश्नकाल से पहले ही विपक्ष ने ED की छापेमारी का मुद्दा उठाया और सत्ता पक्ष पर एजेंसी के जरिए डराने-धमकाने का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायकों ने ‘ईडी से डराना बंद करो’ जैसे नारे लगाकर विरोध जताया। स्पीकर ने विपक्ष से प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाने का आग्रह किया, लेकिन विपक्ष ने इस पर ध्यान नहीं दिया।