रायपुर- छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि 23 जुलाई 2024 चेम्बर कार्यकारिणी समिति की बैठक में चेम्बर चुनाव-2024 को चुनाव संपन्न करवाने हेतु शिवराज भंसाली को सर्वसम्मति से मुख्य चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया है।अमर पारवानी ने बताया कि चेम्बर चुनाव-2024 को चुनाव संपन्न करवाने हेतु शिवराज भंसाली को मुख्य चुनाव अधिकारी मनोनीत किये जाने पर श्री भंसाली से मुलाकात कर उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया। इस अवसर पर चेम्बर सलाहकार मगेलाल मालू, संजय रावत, प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश भंसाली, मंत्री-जितेन्द्र गोलछा जैन, जयराम कुकरेजा, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।