Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में BJP की बैठक जारी है. इस बैठक से पहले छत्तीसगढ़ BJP संगठन में मंडल और जिला अध्यक्ष के लिए उम्र की सीमा तय की गई. साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के जिला अध्यक्ष के लिए भी उम्र की सीमा तय की गई.
BJP संगठन में उम्र की सीमा तय
छत्तीसगढ़ BJP संगठन में मंडल और जिला अध्यक्ष के लिए उम्र की सीमा तय हो गई है. संगठन में अब 45 साल से ज्यादा उम्र वाले BJP मंडल अध्यक्ष नहीं बनेंगे. वहीं, 60 साल से ज्यादा उम्र वाले BJP जिलाध्यक्ष नहीं बन सकेंगे.
BJYM जिला और प्रदेश अध्यक्ष के लिए भी उम्र की सीमा तय
इस मीटिंग में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के जिला अध्यक्ष के लिए भी उम्र की सीमा तय की गई. BJYM जिलाध्यक्ष के लिए 35 साल की जगह 32 साल की उम्र तय की गई है.
प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का रायपुर दौरा
प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की अध्यक्षता में रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक हो रही है. इस मीटिंग में आगामी संगठन चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव पर चर्चा होगी. संगठन चुनाव में उम्र सीमा तय होने पर प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व में फैसला लिया गया है. पार्टी युवाओं को अधिक से अधिक मौका दे रही है. मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के लिए आयु सीमा तय की गई है. कांग्रेस और बीजेपी में जमीन आसमान का अंतर है. कांग्रेस में एक परिवार के लोगों को ही मौका मिलता है, जबकि BJP में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मौका मिलता है.