राजनांदगांवछत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग – राजनांदगांव के कई इलाकों में जलभराव, पानी की सप्लाई हुई बाधित, लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी

राजनांदगाँव – राजनांदगांव जिले में भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण निचले इलाकों में जल भराव की भी स्थिति उत्पन्न हो गई है. शिवनाथ नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण मोहरा स्थित वाटर फिल्टर प्लांट के मोटर को शिफ्ट किया जा रहा है, जिसके कारण नगर निगम क्षेत्र में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. मोहारा स्थित वाटर फिल्टर प्लांट के इंटकवेल में कचरा फंस गया है. ओवर हेड टंकियों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण शहर में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है.

राजनांदगांव के कई इलाकों में जलभराव, पानी की सप्लाई हुई बाधित

पिछले दो दिनों से शहर में नल नहीं खुले, ओवर हेड टंकियों में काम प्रभावित होने के कारण कल बुधवार सुबह नल नहीं खुलने की आशंका है. मोहारा जल संयत्र में 27 एमएलडी, 17 एमएलडी के साथ 10 एमएलडी वाटर हेड टंकियों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। यहां इंटकवेल से पानी स्टोर कर उसकी सफाई नहीं हो रही. निगम के अफसर लगातार निगरानी कर रहे हैं लेकिन बाढ़ का पानी कम होने के बाद ओवर हेड टंकियां भरेगी इसे फिल्टर किया जा सकेगा और पानी की सप्लाई होगी. इस संबन्ध में नगर निगम कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने बताया कि- मोगरा बैराज डैम से डेढ़ से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण हमारे शहर से लगे सिंगदई, मोहड़ और मोहारा एरिया डुबान में आ गया था। लगभग दो से ढाई फीट पानी हमारे मोहारा वाटर फिल्टर प्लांट में और एसटीपी में घुस गया था। इसके कारण से मोटर को शिफ्ट करना पड़ा है मोटर शिफ्ट करने के दौरान मोटर में कुछ नमी आ गई है जिसके कारण उसे ब्लोअर से सुखाया जा रहा है जिसमें समय लग रहा है। उसे बिना सुख ये ऐसे ही चालू कर देने पर जलने की आशंका बनी हुई है जिसके कारण जो दो मोटर खराब है उन्हें बनाकर सप्लाई चालू किया जा रहा है संभवत कल तक सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा.

लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी

शहर के कई इलाकों में बीते दो दिनों से शहर में नल नहीं खुलने के कारण बारिश में पानी का संकट गहराया वहीं शुक्रवार को भी यही स्थिति होने की जानकारी दी जा रही है। जिले में तेज बारिश के बाद शिवनाथ नदी में बाढ़ आ गई है। इंटकवेल में बाढ़ में बह कर आने वाला कचरा फंस रहा है। वहीं पानी स्टोरेज वाली टंकियों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया जिसके चलते सप्लाई बाधित है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button