रायपुर- सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के बाद अब ओडिशा में सभाओं को संबोधित करेंगे। बिलासपुर में एक मतदाता के खिलाफ मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। युवक पर मतदान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है। आबकारी घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने फिर मारा छापा…
सीएम का ओडिशा दौरा : छत्तीसगढ़ के बाद अब ओडिशा के चुनाव-प्रचार में भाजपा नेता जुटने वाले हैं। वहीं सीएम विष्णुदेव साय कोटपाड़, उमेरकोटे में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। रायपुर से 11 बजे ओडिशा के कोटपाड़ के रवाना होंगे। दो सभाओं के बाद शाम 4.30 बजे वापस रायपुर आ जाएंगे।
मतदान की गोपनीयता भंग : बिलासपुर में एक मतदाता के खिलाफ मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। युवक पर मतदान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मतदाता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
ईओडब्ल्यू की छापेमारी : आबकारी घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने एक बार फिर छापा मारा है। भिलाई में छापेमारी की है। आरोपी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के घर पक छापा मारा गया है।
डिप्टी सीएम का नुआपाड़ा का दौरा : छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म होने के बाद अब भाजपा नेताओं की नजर ओडिशा की तरफ है। इसलिए सीएम साय से लेकर तमाम दिग्गज नेता ओडिशा की तरफ रुख कर रहे हैं। डिप्टी CM अरुण साव भी 9 मई से नुआपाड़ा में चुनाव प्रचार करेंगे।
BJP प्रदेश अध्यक्ष का ओडिशा में प्रचार : BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव भी ओडिशा में प्रचार-प्रसार करेंगे। BJP प्रत्याशियों के पक्ष में बैठक और कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 8 से 11 मई तक कोरापुट, रायगड़ा, गुनपुर,जैपुर, कोटपाड़ में बैठकें और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।