दुर्ग। Chhattisgarh Breaking : जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दुर्ग जिले में बुलडोजर लगातार एक्टिव मोड पर है, गोलीकांड के आरोपियों के घर में बुलडोजर चलाई जाने के बाद अब दुर्ग जिला प्रशासन, दुर्ग पुलिस और भिलाई इस्पात संयंत्र की इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने अवैध कब्जे पर एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई की है। इस बार दुर्ग जिले के शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय के ढाबा पर बुलडोजर चलाया गया है।
आपको बता दें कि पिंकी राय के खिलाफ दुर्ग जिले के अलग-अलग थाने में 20 से ज्यादा मामले दर्ज है, तो वहीं पिंकी राय लगातार भिलाई इस्पात संयंत्र की जमीनों पर कब्जा करके लंबे समय से ढाबा और दुकान संचालित कर रहा था, जिसके शिकायतें भिलाई इस्पात संयंत्र को लगातार मिल रही थी। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एक बार फिर आज बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन के 50 से ज्यादा जवान और पुलिस अधिकारी मौजूद है।