दुर्ग- शिवनाथ नदी के एनीकट में अज्ञात महिला का शव मिला है। अज्ञात महिला का शव फस गया था जिसे एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर निकाला। मोहन नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि शिवनाथ नदी एनीकट पर अज्ञात महिला का शव फंसा हुआ है। जानकारी मिलते ही मौके पर जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह, टीम प्रभारी ईश्वर खरे, दिलीप, रमेश, नरोत्तम ,राजकुमार, मोहन, इंद्रपाल, राजेश नेताम, थानेश्वर ,भानु प्रताप, अशोक ,महेश, आशीष सिंह, हबीब खान मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।