युवक का जबड़ा पकड़ कर धमकाने लगे BJP विधायक रिकेश सेन,वीडियो हुआ viral तो कांग्रेस पर लगाया आरोप। आख़िर क्या है पूरा मामला पढ़े पूरी खबर
तालाब के नामकरण की माँग पर ग़ुस्साए विधायक की युवक और ग्रामीणों संग ख़ाफी तू-तू मै-मै हुई।
- वैशाली विधानसभा सीट से विधायक हैं रिकेश सेन
- अक्सर विवादों में रहते हैं बीजेपी विधायक रिकेश सेन
- तालाब के नामकरण का विरोध करने पहुंचे थे ग्रामीण
- विधायक ने एक युवक का पकड़ा जबड़ा और दी धमकी
वैशाली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रिकेश सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में विधायक अपनी विधानसभा सीट के एक युवक को धमकी देते दिखाई दे रहे हैं। पूरा मामला तालाब के नामकरण को लेकर है। कांग्रेस ने वीडियो को शेयर किया है।
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रिकेश सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में विधायक रिकेश सेन एक युवक के साथ अभ्रदता करते दिखाई दिए। पहले तो विधायक ने युवक को समझाया उसके उन्होंने उसका जबड़ा पकड़कर धमकी दी। पूरा मामला विधायक कार्यालय का बताया जा रहा है। इस मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी विधायक के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं।
तालाब के नामकरण से जुड़ा है मामला
दरअसल, मामला कुरूद गांव के नकटा तालाब का नामकरण को लेकर जुड़ा हुआ है। नकटा तालाब का नाम स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम पर किया गया है। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। विरोध करने बीजेपी विधायक के कार्यालय पहुंचे लोगों के साथ विधायक ने अभद्र व्यवहार किया और एक युवक को धक्का मारकर डराने की कोशिश।
स्थानीय लोग क्यों कर रहे हैं विरोध
ग्रामीणों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के तालाब का नामकरण करना है तो छत्तीसगढ़ के कलाकारों के नाम से होना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि स्वर्गी शारदा सिन्हा बिहार कोकिला के नाम से जानी जाती हैं उनका हम पूरा पूरा सम्मान करते हैं। ग्रामीणों ने कहा गया कि इस तालाब का नाम स्वर्गीय देवदास बंजारे जो कि अंतरराष्ट्रीय पंथी नित्य के धरोहर थे के नाम से होना चाहिए। विरोध के बाद तालाब का नाम लिखे हुए नाम को मिटाया गया।
विधायक के कार्यालय पहुंचे थे लोग
इसी मामले को लेकर बड़ी संख्या में विरोध जताते हुए ग्रामीण विधायक के कार्यालय पहुंच गए और घेराव कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि जिस तालाब का पंथी के महानायक रहे देवादस बंजारे के नाम उसे बदलकर गायिका शारदा सिन्हा के नाम करने की घोषणा क्यों की? जिसके बाद विधायक रिकेश सेन और गांववालों के साथ बहस होने लगी। इस दौरान उन्होंने एक युवक की गर्दन भी पकड़ ली।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>ये जो एक व्यक्ति की गर्दन पकड़े हुए हैं और उन्हें धमका रहे हैं वो वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन हैं।<br><br>और जिनसे बात हो रही है वो छत्तीसगढ़ की जनता है। विधायक के मतदाता।<br><br>जनता याद नहीं रखेगी कि उनके जन प्रतिनिधि ने उनसे कैसा व्यवहार किया?<br><br>यही है भाजपा का चाल, चरित्र और… <a href=”https://t.co/tNx0WFRByU”>pic.twitter.com/tNx0WFRByU</a></p>— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1854537439634915678?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 7, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>