भिलाई Sec 7 गणेश पंडाल में ऑपरेशन सिंदूर थीम: गणेश चतुर्थी के पहले दिन पूर्व सैनिकों नें किया भव्य आरती! पढ़े ख़बर

दुर्ग – छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित सेक्टर 7 के गणेश पंडाल में इस बार खास और भव्य आयोजन किया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के ग्यारह दिनों तक भव्य आयोजन होंगे और इस बार का गणेश पंडाल का थीम ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित है।जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसका भारतीय सेना के बदले की कहानी को दर्शाया गया है।
आपको बताते चले गणेश चतुर्थी के पहले दिन समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवल्लू ने दुर्ग भिलाई के पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया और उनके माध्यम से गणेश भगवान की भव्य आरती उतारी गई।इसके बाद पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया।
सेक्टर 7 गणेश पंडाल के समिति अध्यक्ष चन्ना केशवलू नें बताया की इस थीम के माध्यम से देश भक्ति का संदेश दिया जा रहा है।गणेश पंडाल में देश भक्ति और भक्ति का संगम होगा।श्रद्धालु बप्पा की भक्ति के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर के थीम के माध्यम से देश भक्ति का संदेश भी प्राप्त करेंगे।
e62c1841-07d5-4ff9-91fb-b394f4d893a4
ऑपरेशन सिंदूर का थीम:
– ऑपरेशन सिंदूर का थीम उनको दिया गया है, जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले और सैनिकों की रक्षा की कहानी को दर्शाया गया है।
– इस थीम के माध्यम से देश भक्ति का संदेश दिया जा रहा है।
देश भक्ति और भक्ति का संगम:
– गणेश पंडाल में देश भक्ति और भक्ति का संगम होगा।
– श्रद्धालु बप्पा की भक्ति के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर के थीम के माध्यम से देश भक्ति का संदेश भी प्राप्त करेंगे।
पूर्व सैनिकों का सम्मान:
– गणेश चतुर्थी के पहले दिन समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवल्लू ने दुर्ग भिलाई के पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया और उनके माध्यम से गणेश भगवान की भव्य आरती उतारी गई।
– पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया।
समिति के अध्यक्ष का बयान:
– समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवल्लू ने बताया कि इस साल उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला किया था और ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर पंडाल बनाया गया।
– पंडाल में जवानों की वीरता और देश भक्ति को दर्शाया गया है।
11 दिन भव्य आयोजन:
– ग्यारह दिनों तक भव्य आयोजन होंगे, जिसमें भंडारे का भी प्रबंध किया गया है।
– श्रद्धालु बप्पा की भक्ति में लीन होंगे और देश भक्ति का संदेश भी प्राप्त करेंगे।