BCCI ने T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को टीम में नहीं मिली जगह……
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। टीम में हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है लेकिन संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई है।
पंत और दिनेश कार्तिक को दो विकेटकीपर के रूप में चुना गया है, लेकिन तीसरे विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम से बाहर रखा गया है। उनके टीम में नहीं चुने जाने से फैंस काफी नाराज हैं। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
वही मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को भी नहीं चुना गया है। हालांकि, स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शमी और चाहर को रखा गया है। उनके साथ श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भी स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।
T20 वर्ल्ड कप टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय: मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई।