बलौदाबाजार, रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई नगर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
देवेंद्र यादव के समर्थकों का बड़ा सवाल था की क्या विधायक को कोर्ट से इस बार राहत मिलेगी। तो इसका भी जवाब आ गया है। देवेंद्र यादव को बड़ा झटका लगा है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 7 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। देवेंद्र यादव फिलहाल 9 सितंबर तक जेल में ही रहेंगे। सीजेएम कोर्ट में विडियो काफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई हुई। आपको बता दें, आगजनी और हिंसा मामले में 17 अगस्त से विधायक देवेंद्र यादव जेल में बंद है।