दुर्ग- छत्तीसगढ़ बजरंग दल द्वारा मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष गणेश चतुर्थी उत्सव के विषय में ज्ञापन सौंप कर कुछ बिंदुओं पर चर्चा की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि विगत कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कई समितियों द्वारा सांस्कृतिक नियमों का उल्लंघन कर श्री गणेश चतुर्थी पर्व को मनोरंजन का साधन बना लिया है जिस पर अंकुश बहुत ही आवश्यक है। प्लास्टर पेरिस के गणेश भगवान का निर्माण कर क्रय ,विक्रय हो रहा है , जो हमारी संस्कृति के विरुद्ध है साथ ही प्लास्टर आफ पेरिस की मूर्तियां विसर्जित नहीं हो पाती और तालाब को प्रदूषित करती है। हर वर्ष विरोध के बावजूद उनका क्रय विक्रय जारी है जिन पर बैन लगाना आवश्यक है।
गणेशजी के आगमन एवं विसर्जन के दौरान DJ एवं ध्वनि वाहक यंत्रों में अश्लील गाना बजा कर हिंदू धार्मिक भावना का अपमान किया जाता है इन पर कार्यवाही करना आवश्यक है, साथ ही श्री गणेश पंडाल के समीप एवं विसर्जन के दौरान नशीले पदार्थ का सेवन करके अभद्रता करने वालों पर भी कार्रवाई करनी आवश्यक है।
विसर्जन के दौरान सभी नदी एवं तालाबों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं गोताखोर की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ना हो।
अतः महोदय से हमारा आग्रह है कि समस्त डीजे धूमाल संचालकों एवं समितियों का बैठक लेकर उनसे अपील की जाए , एवं पूरे जिले में पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था और बढ़ा दी जाए जिससे श्री गणेश चतुर्थी पूर्णत धार्मिक एवं सांस्कृतिक पूर्ण हो एवं कोई अशांति प्रिय व्यक्ति शांति भंग करने का प्रयास न करें। अन्यथा छ.ग. बजरंग दल एक जिम्मेदार हिंदूवादी संगठन है अपितु हिंदू जन भावना आहत होता देखकर स्वयं समझाइए हेतु प्रतिबद्ध होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से विभाग संयोजक रवि निगम , जिला उपाध्यक्ष कमल साव , जिला संयोजक रवि भारती, संगठन प्रभारी ईश्वर गुप्ता, पंडित जनार्दन पांडे जी प्रफुल्ल पटेल प्रदीप सिंह विशाल ताम्रकार ऋतिक सोनी धनेश डोमन साहू आतिश गौर करण सोनी, लक्ष्मण सुबोध श्रीवास, जयप्रकाश साहू इत्यादि संगठन पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।