शिवपुरी | मध्यप्रदेश जिला शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने खनियाधाना मे पदस्थ एएसआई प्रकाश कौरव का सस्पेंड कर दिया है। एएसआई कौरव ने एक आदिवासी के साथ बर्बरता करते हुए उसके साथ मारपीट की थी। इस मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था।
डिपार्मेंटल इंक्वारी के आदेश दिए
एसपी शिवपुरी के अधिकृत फेसबुक पेज पर पोस्ट हुआ है कि, थाना खनियाधाना में पदस्थ ASI प्रकाश कौरव का एक व्यक्ति के साथ गाली गलौज करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अभद्र आचरण प्रदर्शित करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो/वीडियो संज्ञान में आने पर ASI के कार्य से पुलिस की छवि धूमिल होने एवं सेवा नियमों का उल्लंघन होने ASI प्रकाश कौरव को तत्काल निलंबित कर एसडीओपी पिछोर को प्राथमिक जांच हेतु निर्देशित किया गया है।
यह था मामला
खनियाधाना थाना सीमा के ग्राम बुर्करा में निवास करने वाले एक आदिवासी का जबरन जमीन से बेदखल करने के लिए खनियाधाना थाने की पुलिस टीम गई थी। आदिवासी जमीन छोड़ने को तैयार नही था। ASI प्रकाश कौरव ने बुर्जग आदिवासी लात घूसो से मारपीट करते हुए गाली गलौज की थी।
वायरल वीडियो में ASI प्रकाश कौरव स्पष्ट रूप से बुर्जुग की मारपीट और अभद्रता करते हुए दिख रहे है। बताया जा रहा है कि एएसआई प्रकाश कौरव किसी दबंग व्यक्ति के कहने पर इस आदिवासी को भूमिहीन करने गए थे,लेकिन आदिवासी जमीन से हटने को तैयार नही था। इस पूरे मामले को किसी ने कैमरे मे कैद कर लिया था.
इस मामले को लेकर अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने पुलिस को बदनाम करने वाले कृत्य को कारित करने वाले एएसआई कौरव को सस्पेंड कर दिया। एएसआई कौरव की कार्यप्रणाली शुरू से ही विवादित रही है इससे पूर्व एएसआई प्रकाश कौरव का एक लेन देन से भरा ऑडियो वायरल हुआ था।