दुर्ग निगम के पत्र के बाद गंजपारा मुख्य लाईन लिकेज देखने पहुंचे भिलाई निगम के अधिकारी!

दुर्ग – गंजपारा पुरानी गंज मंडी के सामने मुख्य मार्ग में पर शिवनाथ नदी इंटकवेल से भिलाई नगर निगम फिल्टर प्लांट जाने वाली सप्लाई लाईन विगत कई दिनों से लिकेज है जिसके कारण बह रहे पानी से रोड में फिसलन होता जा रहा है और लगातार दुर्घटना की आशंका बनी हुई है इसे ध्यान में रखते हुए महापौर श्रीमती अलका बाघमार व जल गृह प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन की पहल पर दुर्ग नगर निगम के जलगृह विभाग द्वारा भिलाई निगम आयुक्त को पत्र लिखकर लिकेज मरम्मत कराने अवगत कराया गया था जिसके पश्चात आज भिलाई निगम के अधिकारियों ने दुर्ग पहुंचकर लीकेज स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान दुर्ग निगम के जलघर के अधिकारी सब इंजीनियर मोहित मरकाम,जल निरीक्षक नारायण ठाकुर उपस्थित थे।
भिलाई निगम के लिए शिवनाथ नदी से जाने वाली राइजिंग लाईन गंज पारा हनुमान मंदिर के सामने मुख्यमार्ग में विगत 15 दिनो से लीकेज है जिसकी शिकायत गलत फहमी में लोग दुर्ग निगम में कर रहे है जबकि इसकी मरम्मत कार्य भिलाई को करना है इसको ध्यान में रखते हुए जल गृह विभाग भिलाई निगम को पत्र के अलावा दूरभाष से भी संपर्क कर शीघ्र मरम्मत के लिए दबाव बनाया जिसके बाद आज भिलाई निगम के अधिकारियों ने स्वयं लीकेज का मुआयना किया और इस कार्य में पूरे भिलाई में सप्लाई रोकने के बाद ही उक्त लिकेज संभव है इसके लिए पूर्व तैयारी के लिए कुछ समय मांगा गया है ताकि संसाधन के साथ उक्त लिकेज का रिपेयर किया जा सके।