भिलाई में नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पीछाकर छेड़छाड़ करने का मामला
–नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
-पीछाकर छेड़छाड़ करने का मामला
-सुपेला पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया आरोपी
भिलाई- सुपेला क्षेत्र की रहने वाली बालिका अपने परिजन के साथ दिनांक 23.09.2024 को थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की बालिका को रास्ते में आरोपी मासूम रंगारी द्वारा पीछा करते हुए हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। बालिका की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्राप्त है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मासूम रंगारी को रेश्ने आवास सुपेला से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर किया। आरोपी को आज दिनांक 25.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरी. दीपक सिंह चैहान, आर. रवि कुमार, गौरव पाण्डेय, विकास तिवारी का विशेष योगदान रहा।
अपराध क्रमांक-1016/2024 धारा – 74, 78 बीएनएस,8 पाक्सो एक्ट
आरोपी – मासूम रंगारी पिता आनंद रंगारी उम्र 18 साल निवासी बदमपुर थाना आमगांव जिला गोंदिया महाराष्ट्र, हाल पता- बाम्बे आवास काॅपरेटिव के पास सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग